सोमवार रात बलिया मार्ग स्थित देवस्थली के समीप सड़क के नीचे लकड़े नाले में कार पलटने से चिकित्सक की मौत हो गई। चिकित्सक मौत की खबर लगते ही जहां परिजनों में कोहराम मच गया वहीं चिकित्सकों में शोक की लहर दौड़ गई। जनपद बलिया के जगदीशपुर निवासी अरविंद कुमार स्वर्णकार 44 वर्ष पुत्र राम मूर्ति सोनकर स्विफ्ट डिजायर कार को स्वयं चला कर लखनऊ से घर जा रहे थे।
भोर में 4 बजे झपकी आने से तेज रफ्तार स्विफ्ट कार सड़क से नीचे उतरकर देवस्थली स्थित नाले में गिर कर पलट गई। सूचना पर सांवरा चौकी इंचार्ज गणेश पांडेय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर गाड़ी से चिकित्सक को निकालते तब तक चिकित्सक दम तोड़ चुके थे।शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।