Breaking News

Ballia News: घर के सामने गिरा था हाइटेंशन बिजली का तार, करंट लगने से युवक की मौत

संतोष कुमार सिंह, रसड़ा,बलिया रसड़ा,बलिया : रसड़ा के पश्चिम मोहल्ला में सोमवार की देर रात्रि हाईटेंशन तार की चपेट में आने से युवक राज कुमार राम (24) पुत्र स्व सुरेश राम की मौत हो गई। राजकुमार रात्रि में लघुशंका हेतु जा रहा था घर के समीप  गिरे विद्युत प्रवाहित हाईटेंशन तार में उलझकर वह गिर पड़ा और मौके ही उसकी मौत हो गई। सुबह में उसकी मां ने देखा कि राजकुमार तार में फंस कर गिरा हुआ है तो उसने शोर मचाया. आस-पास के लोगो की भीड़ उमड़ पड़ी।  आनन-फानन विद्युत आपूर्ति को बंद कराई गई। सूचना पाकर नगर के उतरी चौकी पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और उसने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उधर मौत की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया। राजकुमार पाच भाइयों में सबसे छोटा था। एक भाई राजू की एक वर्ष  पूर्व ही मौत हो गई थी। मृतक की पत्नी प्रिंयका की रोते बिलखते देख हर किसी की आखें नाम हो गई। मृतक का एक तीन वर्ष का बेटा है।

Loading

Back
Messenger