Breaking News

Ballia News: रसड़ा तहसील परिसर में भारी हंगामा, लेखपालों पर मारपीट का आरोप, सामाजिक कार्यकर्ता का धरना

रसड़ा तहसील परिसर में मंगलवार की सुबह उस समय अफरा-तफरी मच गई जब नगरा क्षेत्र के खैरा निस्फी निवासी सामाजिक कार्यकर्ता संजीव गिरी और तहसील में मौजूद कुछ लेखपालों के बीच हाथापाई होने लगी। दरअसल सामाजिक कार्यकर्ता संजीव गिरी तहसील परिसर में ताड़ीबड़ा गांव निवासिनी विधवा सीमा सिंह की किसान दुर्घटना बीमा से संबंधित एक फाइल को दुरूस्त कराने पहुंचे थे। बातों-बातों में उनकी लेखपालों के साथ गरमागरमी होने लगी और नौबत  हाथा-पाई के बाद मारपीट तक पहुंच गई। इसके बाद संजीव गिरी ने अपने साथियों एवं फाइल दुरुस्त कराने आई विधवा सीमा सिंह के साथ तहसील परिसर में ही धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया। संजीव गिरी ने पुलिस को तहरीर भी दी है जिसमें आरोप लगाया है कि लेखपाल काम करने के लिए रिश्वत मांग रहे थे।

February 11, 2025 शिकायत में कहा गया है कि ताड़ीबड़ा गांव निवासिनी सीमा सिंह किसान दुर्घटना बीमा के लिए सभी कागजात संबंधित लेखपाल को उपलब्ध करा चुकी हैं किंतु लेखपाल रिश्वत के रूप में 10 हजार रूपये की डिमांड कर रहे थे। इसी फाइल के समाधान के लिए मंगलवार को रसड़ा तहसील पर लेखपाल द्वारा बुलाया गया था। संजीव गिरी ने कहा है कि महिला सीमा सिंह से जब लेखपाल कार्य के बदले रिश्वत मांग रहे थे तो सीमा ने उनसे संपर्क किया और मदद मांगी। जब वह तहसील पहुंचे तो ताड़ीबड़ा गांव के लेखपाल सहित अन्य लेखपालों ने मुझसे गाली-गलौत करते हुए मारपीट शुरू कर दिया। इस मामले में नामजद पांच लेखपालों पर जानेलवा हमला करने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की गई है।

Loading

Back
Messenger