के के पाठक, बलिया बलिया. जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में 14 सितंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया है जिसमें परिवार न्यायालय, मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण एवं जनपद के समस्त तहसीलों में राष्ट्रीय लोक अदालत में बैंक वसूली किरायेदारी वाद, मोबाइल फोन व केबल नेटवर्क सम्बन्धी प्रकरण, आयकर, बैंक व अन्य वित्तीय संस्थाओं से सम्बन्धित प्रकरण दीवानी वाद, उत्तराधिकार वाद, पारिवारिक वाद, मोटर दुर्घटना प्रतिकर वाद, चेक बाउंस के मामले, जनोपयोगी सेवाओं तथा वाणिज्य कर से संबंधित प्रकरण, राजस्व/चकबन्दी/श्रम वाद, चालानी वाद व शमनीय प्रकृति के क्रिमिनल वाद, बैंक से संबंधित प्री- लिटिगेशन मामलों व अन्य प्रकार के छोटे- छोटे वादों का आपसी सुलह- समझौते के आधार पर निस्तारण राष्ट्रीय लोक अदालत के दिन करा सकते है. —————— निःशुल्क काक्लियर इम्प्लाण्ट सर्जरी कराए जाने हेतु अपना पंजीकरण अवश्य कराएं बलिया. जनपद के समस्त ऐसे मुक-बधिर दिव्यांग बच्चे जिनकी आयु 0-05 वर्ष (शून्य से पांच वर्ष) के मध्य है, जो बोल व सून नहीं पाते हैं, का काक्लियर इम्प्लाण्ट सर्जरी कराकर समाज की मुख्यधारा से जोड़े जाने हेतु निःशुल्क काक्लियर इम्प्लाण्ट सर्जरी कराया जाता है, जिसमें सम्बन्धित चिकित्सालय को रूपये छ: लाख प्रदान किये जाते हैं, एवं शून्य से 15 वर्ष तक के ऐसे दिव्यांगजन जिनके किसी कारणवश हाथ-पैर टेढ़े-मेढ़े हो गये हैं की शल्य चिकित्सा किये जाने हेतु करेक्टिव सर्जरी (शल्य चिकित्सा) योजना संचालित है. उक्त योजनान्तर्गत इच्छुक दिव्यांगजन कार्यालय जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी विकास भवन के कक्ष संख्या 07 में किसी भी कार्यदिवस में उपस्थित होकर अपना पंजीकरण करा सकते हैं. एग्री जंक्शन केन्द्रों की स्थापना हेतु प्राप्त आवेदन पत्रों की स्कूटनी 12 अगस्त को बलिया. वर्ष 2024-25 में एग्री जंक्शन केन्द्रों की स्थापना हेतु प्राप्त आवेदन पत्रों की स्कूटनी मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में गठित समिति के द्वारा 12 अगस्त को दोपहर 12 बजे से विकास भवन के सभागार में की जायेगी। जिले के समस्त आवेदकों को सूचित करते हुए जिला उप कृषि निदेशक मनीष कुमार सिंह ने बताया है कि 12 अगस्त को दोपहर 12 बजे विकास भवन के सभागार में अपने समस्त शैक्षिक मूल अंक प्रमाण पत्र, पहचान पत्र/आधार एवं अन्य सम्बन्धित मूल अभिलेखों के साथ व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर स्कूटनी कराना सुनिश्चित करें। समिति के द्वारा परीक्षणोपरान्त गुणदोष के आधार पर लाभार्थियों के चयन की कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी। साप्ताहिक बन्दी घोषित बलिया। जिले के सभी व्यापारी बन्धुओं को सूचित करते हुए श्रम प्रवर्तन अधिकारी गणेश सिंह ने बताया है कि जिलाधिकारी महोदय के आदेश के क्रम में नगर पालिका परिषद रसड़ा दिन बृहस्पतिवार, नगर पंचायत बेल्थरारोड़ दिन-सोमवार, नगर पंचायत सिकन्दरपुर दिन-शुक्रवार, नगर पंचायत चितबड़ागाँव दिन-शुक्रवार, नगर पंचायत रेवती दिन-मंगलवार एवं नगर पंचायत मनियर दिन-शुक्रवार को वर्ष- 2024 के लिये सप्ताहिक बन्दी घोषित किया गया हैं। साथ ही सभी व्यापारी बंधुओं अपने दुकानों एवं प्रतिष्ठानों को उक्त दिनों पर बन्द रखते हुए बन्दी को सफल बनाये यदि किसी द्वारा बन्दी का उल्लघंन किया जाता है तो विभाग द्वारा नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी। जिसके जिम्मेदार आप स्वयं होगें। —————– पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के अन्तर्गत निजी आवासों में ग्रिड कनेक्टेड सोलर रूफटॉप पावर प्लांट लगाये जाने हेतु करे, आनलाइन आवेदन बलिया। मुख्य विकास अधिकारी ओजस्वी राज ने बताया है कि घरेलु विद्युत उपभोक्ता द्वारा पी०एम0 सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के अन्तर्गत निजी आवासों में ग्रिड कनेक्टेड सोलर रूफटॉप पावर प्लांट लगाये जाने हेतु एमएनआर0ई0, भारत सरकार द्वारा नेशनल पोर्टल विकसित किया गया है। योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु उपभोक्ता द्वारा नेशनल पोर्टेल- https:// pmsurvghar.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन करना होता है। संयंत्र की स्थापना हेत् प्रति किलोवाट 10 वर्गमीटर छाया रहित छत की आवश्यकता होती है। उपभोक्ता द्वारा इम्पैनलड वेण्डरो का चयन कर अपने यहा संयंत्र की स्थापना करायी जाती है। एक से दस किलोवाट क्षमता के संयंत्र का अनुमानित मुल्य प्रति किलोवाट लगभग रू० 60 से 65 हजार प्रति किलोवाट के मध्य आता है। संयत्र की स्थापना उपरान्त केन्द्र एवं राज्य सरकार से प्राप्त अनुदान उपभोक्ता के खातों में प्राप्त होता है। योजना हेतु भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा अनुमन्य अनुदान निर्धारित किया गया है। जिसमें 01 कि0वाट 45 हजार, 02 किo वाट 90 हजार, 03 कि०वाट एक लाख 08 हजार एवं 03 कि0वाट से अधिक एक लाख 08 हजार निर्धारित किया गया है। उपभोक्ता द्वारा स्थापित 01 किलोवाट के रूफटॉप संयंत्र से औसतन प्रतिदिन 4-5 यनिट बिजली का उत्पादन होता है। संयंत्र से उत्पादित विद्युत का उपभोग भवन स्वामी द्वारा करने के उपरान्त अवशेष विद्युत ग्रिड में चली जाती है, जिसका नेटमीटरिंग के माध्यम से विद्युत बिल में समायोजन संबंधित डिस्काम द्वारा किया जाता है। उपभोक्ता द्वारा सोलर संयंत्रो की स्थापना में व्यय की गयी धनराशि की प्रतिपूर्ति विद्यत बिल के बचत के रूप में 3 से 4 वर्षों में वसूल हो जाती है। संयत्र का जीवनकाल लगभग 25 वर्ष का होता है और शेष 21 वर्षो तक संयंत्र से उत्पादित विद्युत उपभोक्ता को निःशुल्क प्राप्त होगी। —————– काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी वर्ष के अवसर पर कबड्डी, फुटबाल प्रतियोगिता का होगा आयोजन बलिया। खेल निदेशालय उ0प्र0, लखनऊ के तत्वावधान में जिला प्रशासन एवं जिला खेल कार्यालय द्वारा हर घर तिरंगा’ अभियान कार्यक्रम एवं काकोरी ट्रेन एकशन शताब्दी वर्ष के अवसर पर जिला स्तरीय कबड्डी, फुटबाल बालक वर्ग की प्रतियोगिता का आयोजन 09 अगस्त को वीर लोरिक स्पोर्टस स्टेडियम, बलिया में प्रातः 10 बजे से किया जा रहा है। उक्त प्रतियोगिता में जनपद के खिलाडी प्रतिभाग करेंगे। जिसमें विजेता/उपविजेता खिलाडियों को पुरस्कृत किया जायेगा। टीमों को प्रतिभाग कराने की प्रविष्टि 09 अगस्त को जिला खेल कार्यालय बलिया में प्रातः 08 बजे तक भेज सकते है।