Breaking News

खराब पाए जाने पर ढाई किलो मूंगफली दाना और तीन किलो नमकीन नष्ट कराई गई, कई चीजों के नमूने लिए

बलिया. नवरात्रि पर खाद्य पदार्थों में मिलावट रोकने के अभियान के आठवें दिन गुरुवार को खाद्य  सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के सचल दल ने बड़ी कारवाई करते हुए ढाई किलो मूंगफली के दाना व तीन किलो पैक नमकीन को नष्ट कराया तथा 115 पैकेट राजदना के लड्डू को जब्त किया. खराब हो चुकी इन खाद्य सामग्रियों को सम्बंधित दुकानों पर बिक्री के लिये रखा गया था. सचल दल ने जीराबस्ती में खाद्य पदार्थ की एक दुकान पर छापेमारी के दौरान ढाई किलो मूंगफली के दाना व पैकेटबंद नमकीन को खराब पाया। इसके अलावा 115 पैकेट राजदना के लड्डू को संदिग्ध पाया. सचल दल ने कार्रवाई करते हुए खराब खाद्य पदार्थ कें दोनो सामग्रियों को अपने समक्ष नष्ट कराया और 115 पैकेट राजदना के लड्डू को जब्त कर लिया.

सचल दल ने रसड़ा, सिकन्दरपुर व बैरिया तहसीलो में छापेमारी की और काजू, सिंघाड़ा का आटा, किशमिश, साबुनदाना, रिफाइन वेजिटेबल आयल व मिश्री के 6 नमूने लिये गये. टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी  ओमप्रकाश यादव, अनिल कुमार व धर्मराज शुक्ल रहे. सहायक आयुक्त द्वितीय वेद प्रकाश मिश्र ने बताया आमजन की सेहत सर्वोपरि है। सचल दल की कोशिश है कि किसी भी कीमत पर खराब पाए जाने पर खाद्य सामग्रियों की बिक्री नही होंने दी जायेगी।

Loading

Back
Messenger