Breaking News

मथुरा कमाने गए चाचा-भतीजे की मौत, रसड़ा लाए गए शव, शोक में पूरा गांव

रसड़ा,बलिया रसड़ा, बलिया. रसड़ा क्षेत्र के अठिलापुरा गांव से मथुरा जिले में कमाने गए चाचा-भतीजा की मौत हो गई. रविवार को उन का शव आने पर गांव में शोक की लहर दौड़ गई. अठिलापुरा निवासी अमित गुप्ता (35 वर्ष) पुत्र स्व शिवानंद गुप्ता और उनके 23 वर्षीय भतीजे प्रिंस गुप्ता पुत्र अवधेश गुप्ता  की मथुरा में वृंदावन के एक रेस्टोरेंट की टंकी में काम करते समय शनिवार की दोपहर में मौत हो गई थी.

एक वर्ष पूर्व चाचा भतीजा दो अन्य युवकों के साथ बाहर जाकर मेरठ सहित आस-पास में प्लंबर का कार्य करते थे. वृंदावन के रेस्टोरेंट की टंकी में अमित गुप्ता काम कर रहा था विद्युत करंट की जद में आ गया। बचाने गया भतीजा प्रिंस गुप्ता सहित एक अन्य साथी चपेट में आ गए। तीनों की ही मौत हो गई। बलिया के दोनो की युवकों की शिनाख्त गांव के ही पंकज ने किया. अमित एवम प्रिंस की मौत की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया वहीं पूरा गांव इस दुखद घटना से शोक में है। अमित दो भाइयों में छोटा है जिसका केवल आठ माह की पुत्री है.

पत्नी पूजा देवी का रोता बिलखता देख हर किसी की आंखे नम हो गई. दो भाइयों में बड़ा प्रिंस गुप्ता अभी अविवाहित था. दोनो की मौत विद्युत करेंट से हुई या गैस से हुई पुलिस मामले की छानबीन में जुटी.

Loading

Back
Messenger