Breaking News

Ballia-बाइक सवारों को टक्कर मार 2 किलोमीटर तक बाइक को घसीटता रहा रोडवेज बस ड्राइवर

रसड़ा,बलिया. मऊ मार्ग स्थित पकवाइनर के समीप बुधवार की शाम रोडवेज बस की चपेट में आकर बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। बेलौंझा गांव निवासी चंद्राम (25) पुत्र शिवराम तथा अभिमन्यु (26) पुत्र श्यामा बाइक पर सवार होकर रसड़ा की तरफ आ रहे थे कि महतवार चट्टी के समीप मऊ से बलिया की तरफ आ रही तेज रफ्तार रोडवेज बस ने उन्हें टक्कर मार दी।

बस के धक्के से दोनों युवक सड़क के किनारे गिर गए किंतु उनकी बाइक बस के निचले हिस्से में फंस गई। बस चालक बस को रोकने के बजाय बस लेकर लगभग दो किलोमीटर तक आगे बढ़ता रहा। इस बीच बस में फंसी बाइक की आवाज को सुनकर बस में सवार यात्रियों ने हो हल्ला मचाना शुरू कर दिया तब जाकर चालक ने बस को रोका। घटना में घायल दोनों युवकों को एम्बुलेंस से रसड़ा अस्पताल लाया गया जहां से उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति पर चिकित्सको ने रेफर कर दिया। पुलिस ने बस एवं बाइक को अपने कब्जे में लेकर कार्रवाई में जुट गई।

Loading

Back
Messenger