रसड़ा क्षेत्र के अठिला गांव में गुरूवार की देर शाम कुछ दबंगों ने बाइक सवार दामाद एवम ससुर की पिटाई कर दी। अठिला गांव निवासी शंभू राम ने पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया कि 23 मई 2024 की शाम 7 बजे उनका दामाद बाइक से हमारे घर आ रहे थे. अठिला गांव के समीप रास्ते में खड़े गांव के ही सुमित सिंह, अनुराग सिंह, बिटल सिंह, अनुज सिंह मोटरसाईकिल का हार्न मारने के बाद भी रास्ते से नहीं हटे और हमारे दामाद की पिटाई कर दी। शिकायत में कहा गया है कि दामाद द्वारा चिल्लाने पर आस-पास के लोगों ने दौड़ कर उसकी जान बचाई. इस दरम्यान जब मै भी वहां पहुंचा तो उन दबंगों ने हमारी भी जमकर पिटाई कर जान से मारने की धमकी दे डाली. सर में गंभीर चोट आने के कारण हमारे दामाद को बेहोशी की हालत में रसड़ा सीएचसी से रेफर कर दिया गया.