रसड़ा में कोटेदार संघ के जिला अध्यक्ष का हुआ भव्य स्वागत रसड़ा (बलिया). नगर के चंद्रशेखर आजाद चौराहा पर कोटेदार संघ के जिला अध्यक्ष आनंद सिंह का शनिवार की सुबह कोटेदारों ने माल्यार्पण कर जोरदार स्वागत किया.कोटेदार संघ जिला अध्यक्ष आनंद सिंह के नेतृत्व में कोटेदारों एक प्रतिनिधिमंडल अपनी 5 सूत्री मांगों को लेकर आजमगढ़ कमिश्नर से मिलने जा रहा था. तहसील अध्यक्ष दिलीप सिंह एवम ब्लॉक अध्यक्ष संतोष गुप्ता के नेतृत्व में कोटेदारों ने जिला अध्यक्ष आनंद सिंह को माल्यार्पण कर स्वागत किया.आनंद सिंह ने कहा की जब पूरे देश में एक राशन कार्ड की अवधारणा है तो अलग अलग प्रदेशों में अलग अलग मानदेय दिया जाना समझ से परे है. कहा की कोटेदार एक जनवरी से ही अपनी मशीनों को बंद करके हड़ताल पर है जो 16 जनवरी तक जारी रहेगी. हमारी मांग कमीशन 90 रूपये से बढ़ाकर 200 रूपये करने की मांग किया. इस मौके पर अभय सिंह, रविंद्र यादव, भगवान गुप्ता, रामप्रसाद, मधुबाला, अशोक कनौजिया, नरगिस खातून, मंजू देवी, भाग्य रेखा, उषा तिवारी, बबीता सिंह आदि उपस्थित रहे.