सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का डीएम ने किया औचक निरीक्षण जिम्मेदार अधिकारियों को लगाई फटकार रसड़ा (बलिया). सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का सोमवार को जिलाधिकारी रवींद्र कुमार ने औचक निरीक्षण किया. अस्पताल परिसर में अफरा तफरी का माहौल कायम रहा. खामिया मिलने पर संबंधित चिकित्सकों सहित सीएमओ को भी कड़ी फटकरार लगाते हुए व्यवस्था में तत्काल सुधार का निर्देश दिये. डीएम ने एसडीएम सदानंद सरोज एवम सीएचसी अधीक्षक डा. बीपी यादव के साथ सभी वार्डों, साफ-सफाई, मरीजों के बैठने के प्रबंध, जनरेटर की व्यवस्था, दवाओ के रख-रखाव आदि का निरीक्षण किया. इस दौरान साफ-सफाई, दवाईयों के रख-रखाव आदि की दुर्व्यवस्था देख भड़क उठे. जिम्मेदार लोगो को जमकर फटकर लगायी. निरीक्षण में काफी खामियां मिलने पर डीएम ने मोबाइल से सीएमओ से बात कर तत्काल यहां आकर व्यवस्था सुधारने का निर्देश दिये. इस मौके पर अधीक्षक डा. बीपी यादव, डा. जीए अंसारी, डा. ए. इम्तियाज, फिरोज अहमद, मनीष जायसवाल, अनिल राय, प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कुमार सिंह, श्रीकृष्ण प्रजापति सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे. रसड़ा से की रिपोर्ट