Breaking News

कांग्रेस नेता ने महाकुंभ के बहाने भाजपा पर साधा निशाना, सरकार से की यह मांग

बलिया. मिर्जापुर के पूर्व विधायक और कांग्रेस नेता एडवोकेट भगवती प्रसाद चौधरी रसड़ा में आजाद चौराहे पर कांग्रेस के एक कार्यक्रम में शामिल हुए। कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने भाजपा पर जमकर निशाना साधा। भगवती प्रसाद चौधरी ने प्रयागराज महाकुंभ में मौनी अमावस्या पर हुई भगदड़ पर कहा कि प्रदेश सरकार इस घटना से सबक लेना चाहिए और इस तरह की घटना दोबारा ना हो इसके इंतजाम करने चाहिए। कहा कि जिस तरह प्रदेश सरकार ने विज्ञापन पर हजारों करोड़ों रुपए खर्च किए अगर व्यवस्था को दुरुस्त बनाने पर खर्च किए जाते तो बात ही कुछ और होती।

भगवती प्रसाद चौधरी ने मांग रखी कि सरकार अविलंब जान गवाने वाले व घायल श्रद्धालुओं की सूची जारी करे। इस मौके पर मुख्य रूप से शिव शंकर चौबे, इश्तियाक अंसारी, छोटे खान, डॉक्टर दिनेश चौधरी, मुमताज, रणविजय, प्रवीण आदि उपस्थित रहे। Breaking News और बलिया की तमाम खबरों के लिए आप सीधे हमारी वेबसाइट विजिट कर सकते हैं.

Loading

Back
Messenger