Breaking News

रसड़ा-बलिया मार्ग के समीप कार की चपेट में आने से साइकिल सवार की मौत

रसड़ा-बलिया मार्ग के समीप कार की चपेट में आने से साइकिल सवार की मौत  देवस्थली पुलिया के पास आक्रोशित ग्रामीणों ने चक्का किया जाम     बलिया से बलिया. रसड़ा-बलिया मार्ग के देवस्थली पुलिया के समीप सोमवार की शाम तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से साइकिल सवार पारस यादव (50) पुत्र द्ददु यादव निवासी उचेड़ा की दर्दनाक मौत हो गई. घटना को अंजाम देन के बाद कार चालक कार लेकर भाग निकला. घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने चालक पर कार्रवाई की मांग को लेकर देवस्थली पुलिया के समीप चक्का जाम कर दिया. मिली जानकारी के अनुसार पारस यादव साइकिल से सवंरा से अपने गांव जा रहे थे, जैसे ही वे देवस्थली पुलिया के पास पहुँचे कि अज्ञात कार टक्कर मार फरार हो गया. जिसमें साइकिल सवार की मौके पर ही मौत हो गई. इसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने घटना स्थल पर चक्का जाम कर दिया. जाम की सूचना मिलते ही प्रशासन के हाथ-पांव फुलने लगे. सूचना पर एसडीएम सदानंद सरोज, क्षेत्राधिकारी रसड़ा मो. फहीम कुरैशी, प्रभारी निरीक्षक रामायण सिंह दल-बल के साथ मौके पर पहुंचकर चक्का जाम कर रहे लोगों से वार्ता किया. लगभग आधे घन्टे मान-मनौव्वल के बाद प्रशासन द्वारा सीसीफुटेज के आधार पर कार की शिनाख्त कर चालक पर कार्रवाई किए जाने के आश्वासन दिया गया. इसके बाद चक्का जाम समाप्त हो गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

Loading

Back
Messenger