बाइक से टकराकर साइकिल सवार घायल गंभीर रसड़ा (बलिया). बलिया -रसड़ा मार्ग स्थित अमहर चट्टी के समीप रविवार की सायं बाइक से टकराकर साईकिल सवार दो व्यक्ति प्रेमचंद राजभर (45) एवम कन्हैया गुप्ता (50) निवासी मोतिरा गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों व्यक्ति एक ही साईकिल से अपने गांव जा रहे थे कि तभी रसड़ा से बलिया की तरफ जा रही तेज रफ्तार बाइक से टकराकर सड़क पर जा गिरे. साईकिल सवारों को गिरते ही बाइक सवार बाइक लेकर भाग निकला. दोनों घायलों को रसड़ा अस्पताल पहुंचया गया जहां से प्रेमचंद राजभर की हालत गंभीर होने पर चिकित्सको ने रेफर कर दिया.