बलिया रसड़ा-बलिया मार्ग पर दक्षिण तरफ शराब की दुकान के सामने रेलवे परिसर के भूमि पर मंगलवार को संधिग्ध परिस्थितियों में एक 60 वर्षीय अज्ञात साधु का शव मिलने से सनसनी फैल गई. सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर साधु की शिनाख्त करने का प्रयास किया. शिनाख्त नहीं होने पर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया. बता दे कि मंगलवार की सुबह जब यात्री ट्रेन पकड़ने जा रहे थे तभी कुछ यात्रियों ने शव देखा और स्टेशन अधीक्षक को सूचना दिया. जिसके बाद स्टेशन मास्टर ने मेमो द्वारा आरपीएफ व कोतवाली पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस वहां पहुंच गई और शव को कब्जे में ले लिया. चौकी प्रभारी ने बताया कि अभी शिनाख्त नही हो पाया है. पीएम रिपोर्ट के बाद साधु वेश धारण व कंठी करने वाला मृतक की स्थिति का वास्तविकता मालूम हो सकेगा.