रोजगार सेवकों ने 10 माह के बकाया वेतन को लेकर सौंपे ज्ञापन आंदोलन करने की दी चेतावनी रसड़ा (बलिया). ब्लाक में कार्यरत रोजगार सेवकों ने अपने 10 माह के बकाये मानदेय की मांग को लेकर सोमवार को खंड विकास अधिकारी शकील अहमद अंसारी को पत्रक सौंपे कर बकाया मानदेय को तत्काल भुगतान की मांग किया. रोजगार सेवक मुक्तेश्वर प्रसाद, अभिषेक यादव, राजन गुप्ता, केशव प्रसाद, मनोज, रामनारायण आदि ने खंड विकास अधिकारी को दिए गए मांग पत्र में मांग किया कि विगत 10 माह से मानदेय नहीं मिलने के कारण रोजगार सेवकों की इस बार होली फीकी मनेगी. मानदेय नहीं मिलन से जहां परिवार के सदस्यों का समय से उपचार संभव नहीं हो पा रहा है वहीं बच्चों की शिक्षा-दीक्षा पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है. चेताया कि यदि मांगों पर तत्काल अमल नहीं किया गया तो आने वाले दिनों लोकतंत्रातिक तरीके से आंदोलन करने को विवश होंगे जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी.