Breaking News

रसड़ा में कुत्ते को लेकर दो पक्षों में मारपीट, मुकदमा दर्ज

रसड़ा में कुत्ते को लेकर दो पक्षों में मारपीट, मुकदमा दर्ज     बलिया   रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के अठिलापुर गांव में कुत्ते को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई. इसमें एक पक्ष से देवनाथ राजभर (36) और दूसरे पक्ष से सुनीता देवी (44), विशाल (17) व बुनेला राजभर (73) घायल हो गये. पुलिस ने दोनों पक्ष की शिकायत पर 10 लोगों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. वेनुला राजभर ने बताया कि गांव की तरफ आ रहा था, उसी दौरान विपक्षी के घर के पास एक कुत्ता भौंकने लगा. उसे मारने की बात कहने पर विपक्षियों ने गाली गलौज करते हुए लाठी डंडा से हमला कर दिया. मुझे बचाने आई बहू सुनीता की भी पिटाई कर दी. वहीं, देवनाथ राजभर ने आरोप लगाय कि वुनेला राजभर चार लोगों के साथ घर में आकर हमला करने लगा. पुलिस दोनों पक्ष की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.

Loading

Back
Messenger