रसड़ा तहसील क्षेत्र के कलना गांव के राजभर बस्ती में गुरूवार की दोपहर 2 बजे झुग्गी झोपड़ियों में लगी भीषण आगलगी से 10 लोगों की एक दर्जन से अधिक झोपड़ियां जल कर स्वाहा हो गई. इस आग पर काबू पाया जाता तब तक तीन बकरियां, एक गाय व एक पड़ियां जिंदा काल के गाल में समा गई. ग्रामीणों एवम फायर ब्रिगेड के काफी प्रयास के बाद आग पर काबू पाया जा सका. तब तक रामबिलास राजभर, नंदू राजभर, केशव राजभर, रामाश्रय राजभर, हरेंद्र राजभर, संजय राजभर, मुटुर राजभर की एक दर्जन से अधिक झोपड़ियों सहित उसमें रखे घर-गृहथी का सभी सामान धू-धू कर जलने लगा. ग्रामीण व फायर ब्रिगेड जब तक आग पर काबू पाते तक तक रामबिलास की तीन बकरियां, संजय की एक पड़िया तथा केशव की एक गाय झुलस कर दम तोड़ दी. आग के इस कहर से पीड़ित परिवार खुले आसमां के नीचे जीवन यापन करने को मजबूर हैं. सूचना पर पुलिस व राजस्व के कर्मचारी मौके पर पहुंच कर पीड़ितों से वार्ता कर उन्हें हर संभव मदद का भरोसा दिलाया.