रसड़ा में शॉर्ट सर्किट से लगी आग खुले आसमान के नीचे आया परिवार , रसड़ा बलिया. क्षेत्र के छितनहरा गांव में शनिवार को पूर्वान्ह विद्युत शार्ट सर्किट से लगी भीषण आगलगी में चार व्यक्तियों की चार झोपड़ियां जल कर स्वाहा हो गई, जिसमें हजारों रूपयों का घर-गृहस्थी का सामान जलकर नष्ट हो गया. अनुसूचित बस्ती के प्रमोद, अशोक, विनोद, शिवलाल की झोपड़ियों में अचानक शार्ट सर्किट से आग लग गई. आग लगते ही चारों तरफ अफरा-तफरी मच गई. ग्रामीण व फायर बिग्रेड के मदद से जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक चार झोपड़ियों सहित उसमें रखे अनाज, कपड़ा, बेड, चौकी, चारपाई, पंखा आदि घर-गृहस्थी का सामान जलकर नष्ट हो गया. पीड़ित परिवार खुले आसमान के नीचे जीवन यापन करने को मजबूर हैं.