पूर्व प्रधान के पुत्र ने फांसी लगाकर की आत्महत्या परिजनों ने हत्या की आशंका जताई रसड़ा (बलिया). क्षेत्र के चिंतामनपुर गांव में रविवार की रात्रि में पूर्व प्रधान का पुत्र राजमिस्त्री ठिकेदार ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. मौत की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर कार्यवाही में जुट गई. परिजनों ने हत्या की आशंका जताया. क्षेत्राधिकारी मुहम्मद फहीम ने परिजनों को हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया. चिंतामनपुर निवासी बसंत कुमार राम 40 वर्ष पुत्र रामजन्म राम प्रतिदिन की तरह रविवार की रात में खाना खा कर अपने डेरा पर सोने चला गया. सुबह 6 बजे उसका छोटा पुत्र रुस्तम शौच करने के बाद डेरा पर आने के बाद पिता बसंत को साड़ी के फंदे से लटकते देख अवाक रह गया. शोर मचाने पर आस पास के लोगो ने आ कर बसंत को फंदे से नीचे उतारा.लोग वसंत को नीचे उतारते तब तक बसंत दम तोड़ चुका था. वसंत पूर्व प्रधान सितमी देवी का पुत्र था. मृतक सेटरिंग का कार्य करता था. पत्नी हेवन्ती देवी का रोते रोते बुरा हाल था. बसंत के दो पुत्र है गुलशन कुमार 18 वर्ष एवम रुस्तम 16 है.