Breaking News

नरही में पिकअप के चपेट में आने से बालिका की मौत, ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

नरहीं थाना क्षेत्र के बिलरिया गांव के पास रविवार की दोपहर एनएच पर पिकअप ने बलिका को रौंद दिया. जिससे बालिका की मौत हो गई, वही पिकअप चालक वाहन लेकर फरार हो गया. इसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने बालिका का शव सड़क पर रखकर आवागमन ठप कर दिया. सूचना मिलते ही सीओ सदर श्याम कांत द्वारा कार्रवाई के आश्वासन पर ग्रामीणों ने करीब डेढ़ घंटे बाद जाम समाप्त कर दिया. मिली जानकारी के अनुसार रविवार को दोपहर साढ़े तीन बजे बिलरिया गांव निवासी जहांगीर अंसारी की आठ वर्षीय बेटी रूजमा चौरा मार्ग पर घूम रही थी, तभी भरौली के तरफ से आ रहे तेज रफ्तार पिकअप ने टक्कर मारने के बाद बच्ची को घसीटते हुए कुछ दूरी तक लेकर चला गया, वही इस घटना के बाद गाड़ी को लेकर चालक फरार हो गया.

लेकिन ग्रामीणों ने गाड़ी का नंबर नोट कर लिया. इसके बाद भी पुलिस गाड़ी को नहीं पकड़ पाई, तो आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क पर बच्ची का शव रखकर जाम कर दिया. इसके बाद दोनों तरफ वाहनों की लम्बी कतार लग गई. सूचना पर सीओ सदर श्याम कांत मौके पर पहुंच कर एक सप्ताह के अंदर परिवार को आर्थिक मदद एवं धक्का मारने वाली गाड़ी के विरुद्ध कार्रवाई करने आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने जाम को समाप्त कराया. उसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया.

Loading

Back
Messenger