Breaking News

Good News:- मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह के लिए जल्द करें आवेदन, उठाए लाभ

बलिया मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह के लिए माह जनवरी, फरवरी व मार्च में शुभ तिथि में वैवाहिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है, जिसमें जिले के समस्त पात्र आवेदक सम्मिलित हो सकते है. जिला समाज कल्याण अधिकारी दीपक श्रीवास्तव ने बताया कि आयोजन होने वाले कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए cmsvy.upsdc.gov.in वेबसाईट पर आवेदन करते हुए उसकी हार्ड कापी अपने विकास खण्ड कार्यालयों/नगर पंचायात/नगर पालिका कार्यालय अथवा जिला समाज कल्याण अधिकारी कार्यालय में जमा किया जाना है.

योजना से लाभान्वित लाभार्थियों को रू 10000/- के अन्तर्गत साड़ी सेट, दुल्हा के लिए पैण्ट शर्ट का कपडा, चांदी की बिछिया एक जोडी व पायल एक जोडी, स्टील डिनर सेट, प्रेशर कुकर, ट्राली बैग, वैनिटी किट, दीवार घड़ी आदि वैवाहिक उपहार सामग्री जोड़ो को वितरित की जाती है. रू० 35000/- की आर्थिक मदद कन्या के खाते में तथा रु 6000/ आयोजन के लिए धनराशि व्यय किया जाता है. मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह से सभी वर्गों तथा सामान्य वर्ग, पिछडा वर्ग अल्पसंख्यक वर्ग व अनुसूचित जाति/जनजाति के लाभार्थी आवेदन कर सकते है.

Loading

Back
Messenger