Breaking News

इलेक्ट्रॉनिक दुकान में शार्ट सर्किट से लगी आग में लाखों का सामान नष्ट

इलेक्ट्रॉनिक दुकान में शार्ट सर्किट से लगी आग में लाखों का सामान नष्ट रसड़ा (बलिया). कोटवारी मोड़ स्थित मां कामख्या इलेक्ट्रिनिक्स दुकान में बुधवार की सुबह साढ़े सात बजे विद्युत शार्ट सर्किट से आग लग गई. आस पास के लोग एवम फायर बिग्रेड आग पर काबू पाते तब तक दस लाख रुपए का इलेक्ट्रानिक सामान एवम मकान जल गया. कोतवाली क्षेत्र के मंदा निवासी सुशील कुमार गुप्ता पुत्र अच्छेलाल कोटवारी मोड़ पर मकान बना कर नीचे इलेक्ट्रानिक की दुकान चलाता था. ऊपर परिवार रहता था. सुबह सुशील जिम करने चला गया था. मकान में उसकी मां उषा देवी एवम दादी कुमारी देवी थी.साढ़े सात बजे बिजली आने के बाद दुकान की बिजली बोर्ड ने चिंगारी निकले लगी. बिजली की चिंगारी की आवाज सुन उषा देवी आ कर देखा तो विद्युत बोर्ड से चिंगारी निकल रही तो कुछ समझ पाती तब तक चिंगारी इलेक्ट्रानिक उपकरणों को छू लिया. आवाज सुन उनकी दादी कुमारी देवी आग को बुझाने का प्रयास करने लगी जिससे कुमारी देवी का हाथ झुलस गया. दोनो लोग कुछ समझ पाते तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. देखते ही देखते आग ने दुकान में रखे फ्रीज वाशिग मशीन कूलर पंखा टीवी सहित अन्य उपकरण को अपने आगोश में लिया. शोर पर आस पास के लोग एवम फायर बिग्रेड द्वारा काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाते तब तक दुकानें में रखे सभी सामान जलकर स्वाहा हो गया. अंडर ग्राउंड विद्युत वायरिग होने से घर के अन्य जगहों पर आग का असर रहा मकान के कई हिस्से भी आग से खराब हो गया. कमरे में लगे टाइल्स भी खराब हो गया. संयोग ही रहा की मकान के अंदर ही दुकान के कुछ दूरी पर गोदाम का सामान बाल बाल बच गया. आग से पूरा परिवार ही सदमे में हैं.  

Loading

Back
Messenger