Breaking News

गुदड़ी के लाल ने कर दिया कमाल, BPSC और केंद्रीय विद्यालय संगठन दोनों पदों पर हुआ चयन

रसड़ा नगर के गुदरी बाजार निवासी श्री लल्लन प्रसाद के पुत्र आदित्य कुमार ने बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित अध्यापक भर्ती परीक्षा में सफलता प्राप्त कर अपने शहर का मान बढ़ाया है साथ ही उन्होंने केंद्रीय विद्यालय संगठन द्वारा आयोजित प्राथमिक शिक्षक के पद पर भी अपना चयन सुनिश्चित किया है.

 

मीडिया से बात करने पर उन्होंने बताया कि यह परिणाम एक दिन के मेहनत के बदौलत नहीं बल्कि इसके पीछे वर्षों का संघर्ष है. आदित्य बचपन से ही पढ़ने में अव्वल छात्र रहे हैं, उन्होंने अपनी शुरुआती शिक्षा रसड़ा से ही पूरी की उसके बाद आगे की पढ़ाई के लिए इलाहाबाद का रुख किया. जहाँ उन्होंने मन लगाकर तैयारी की और विभिन्न परीक्षाओं में असफल होने के बावजूद भी हिम्मत नहीं हारी और अंततः एक नहीं बल्कि दो-दो परीक्षाओं को उर्तीण कर यह साबित कर दिया की सच्ची लगन और मेहनत हो तो एकदिन सफलता जरूर मिलती है.

 

उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने गुरुजनों, परिजनों तथा अपने दोस्तों को दिया है साथ ही हमारे पूछने पर यह भी बताया कि सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता, और एक प्रतियोगी के अंदर धैर्य होना अत्यंत आवश्यक है जिससे कि कोई भी कठिनाई आपको लक्ष्य से डिगा न पाए. रसड़ा न्यूज की तरफ से हम आदित्य जी को ढेरों बधाई व शुभकामनाएं देते हैं, ताकि वो अपने जीवन में नित नये आयाम स्थापित करें.

Loading

Back
Messenger