Breaking News

विश्वकर्मा मंदिर पर हवन और कथा की पूर्णाहुति, बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने की भागीदारी

बलिया/ रसड़ा. श्रीनाथ मठ स्थित श्री विश्वकर्मा मंदिर पर बुधवार को विधि विधान से पूजन- अर्चन हवन और कथा की पूर्णाहुति के पश्चात प्रसाद वितरण का कार्य संपन्न हुआ। मंदिर में हर माह अमावस्या को विश्वकर्मा भगवान का पूजन-अर्चन, हवन व कथा कही जाती है। विश्वकर्मा समाज के लोग इसमें बढ़चढ़ कर भाग लेते है। श्री लखनेश्वर विश्वकर्मा सेवा समिति रसड़ा द्वारा विश्वकर्मा मंदिर पर प्रत्येक अमावस्या को विगत दो वर्षों से लगातार पूजन-अर्चन, हवन व कथा का आयोजन कराया जा रहा है। आज इस आयोजन में दीनदयाल शर्मा,चौधरी प्रेम कुमार शर्मा पूर्व लेखपाल, हंसदेव शर्मा, डॉ भुवनेश्वर विश्वकर्माग, डॉ रामजी प्रसाद वर्मा, दिनेश शर्मा,स्वामीनाथ शर्मा, हरिद्वार शर्मा, सुनील कुमार सरदारपुरी आदि शामिल रहे।  

Loading

Back
Messenger