रसड़ा बलिया. क्षेत्र के सेंट मेरिज स्कूल मरियमपुर राघोपुर में हिंदू छात्र-छात्राओं का उत्पीड़न करने एवं चोटी काट लेने एवम टीका आदि लगाकर विद्यालय नही आने की धमकी दिए जाने का मामला प्रकाश में आते ही हिंदू संगठनों ने भी विरोध जताया. छात्र के पिता की तहरीर पर पुलिस मामले की छानबीन में जुटी. कक्षा चार के छात्र प्रभाकर सिंह के पिता विवेकानंद सिंह नगर के बनियाबाद निवासी पुलिस को दिए तहरीर में आरोप लगाया कि मेरा पुत्र प्रभाकर सिंह कक्षा चार में पढ़ता है. 2 मई को विद्यालय गया हुआ था. कक्षा अध्यापक द्वारा बच्चों की उपस्थिति दर्ज की जा रही थी कि उसी समय कक्षा अध्यापक द्वारा मेरे पुत्र प्रभाकर सिंह को चोटिया देखकर कहा की चुटिया बढ़ा कर आए हो, यहां पर चोटिया बढ़ा कर और टीका लगा कर आना सख्त मना है. प्रधानाध्यापक द्वारा कैंची से प्रभाकर सिंह का चोटिया भी काट दी गई. छात्र घर आकर आप बीती बात परिजनों की बताई तो मेरी पत्नी विद्यालय गई. इस संबंध में पूछताछ किया तो कक्षा अध्यापक सहित प्रधानाध्यापक द्वारा अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए कहा गया कि जो करना है कर लो. यहां पढ़ना है तो हमारे हिसाब से ही रहन-सहन आदि के तहत अध्ययन करना होगा. धमकी दी गई कि सोमवार को विद्यालय में बच्चा आएगा तो देखा जाएगा. इस तरह की घटना घटित होते ही भाजपा एवं विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के नेताओं ने भी पुरजोर विरोध किया तथा विद्यालय पर कार्रवाई की मांग की. तहरीर मिलते ही पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई. भाजपा पिछड़ा मोर्चा नगर अध्यक्ष अनिल सोनी ने कहा की इस विद्यालय पर आए दिन इस तरह की घटना घटित हो रही है. सनातन के विरुद्ध कार्य करने वाले विद्यालय को तत्काल बंद कर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाने की मांग किया.