Breaking News

एलएलबी की परीक्षा में पिछले साल के पेपर बांट दिए, मथुरा पीजी कॉलेज रसड़ा में अजब घटना

मथुरा पीजी कालेज रसड़ा में बुधवार को उस समय एलएलबी के परीक्षार्थियों ने हंगामा शुरू कर दिया जब उन्हें नवीन प्रश्न पत्र के स्थान पर पिछले वर्ष का पेपर बांट दिया गया। अपरान्ह 3 बजे से सायं 5 बजे तक एलएलबी चतुर्थ सेमेस्टर की प्रोफेशनल इथेंसी एंड प्रोफेशनल एकाउंटिंग के प्रश्न पत्र पांच का पेपर होना निर्धारित था। परीक्षार्थी समय से अपने-अपने कक्षों जाकर बैठ गए और इस बीच उन्हें विद्यालय द्वारा नवीन प्रश्न पत्र दिए जाने के बजाय वर्ष 2022-2023 का पेपर दे दिए जाने से वे आक्रोशित हो उठे। लगभाग सौ की संख्या में परीक्षार्थियों ने जन नायक चंद्रशेखर विश्व विद्यालय व विद्यालय पर घोर लापरवाही का आरोप लगाते हुए परीक्षा कक्षों से बाहर आकर हंगामा शुरू कर दिया। प्रभारी केंद्र व्यवस्थापक डा. बब्बन राम द्वारा परीक्षार्थियों को समझाने का प्रयास किया गया किंतु वे मानने को तैयार नहीं हुए। सूचना पर पहुंचे कोतवाली प्रभारी बीबी सिंह द्वारा भी परीक्षार्थियों को काफी समझाने का प्रयास किया जाता रहा। इस बीच केंद्र व्यवस्थापक द्वारा इसकी सूचना विश्व विद्यालय को दी गई तो विश्वविद्यालय ने सक्रियता दिखाते हुए वाट्सएप पर नवीन प्रश्न पत्र भेज कर लगभग एक घंटे बाद पुन: परीक्षा प्रारंभ कराई और तब परीक्षार्थी शांत हो सके।

Loading

Back
Messenger