रसड़ा में अज्ञात वाहन के धक्के से बाइक सवार लाइनमैन की इलाज के दौरान मौत, मुकदमा दर्ज बलिया रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के अहिरपुरा कोटवारी मोड पर तेज रफ्तार अज्ञात वाहन के धक्के से बाइक सवार बबलू प्रसाद की इलाज के दौरान मौत हो गई. मृतक बबलू प्रसाद बलिया बिजली विभाग में प्राइवेट लाइनमैन के रूप में काम करता था और घटना के समय रसड़ा से बाइक द्वारा बलिया घर वापस लौट रहा था. इस बीच कोटवारी मोड़ के पास तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने धक्का मार दिया और मौके से निकल भागा. जिन्हें जख्मी हालत में तत्काल रसड़ा सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर किया गया. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. घटना को लेकर मृतक के पुत्र निखिल कुमार मोहल्ला हाइडिल कॉलोनी सिविल लाइन बलिया निवासी के लिखित तहरीर पर रसड़ा कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार को अज्ञात वाहन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया.