Breaking News

रसड़ा होते हुए महाकुंभ स्पेशल ट्रेन का संचालन, ट्रेन ड्राइवर और यात्रियों का किया गया अभिनंदन

बलिया रसड़ा, बलिया. महाकुंभ स्पेशल ट्रेन का संचालन 12 जनवरी से शुरू होने से व्यापारियों समेत यात्रियों में हर्ष है। व्यापार कल्याण समिति रसड़ा के व्यापारियों ने रसड़ा रेलवे स्टेशन पर स्पेशल ट्रेन के पहुंचने पर चालक एवं  परिचालक को माल्यार्पण  किया। कुंभ श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा कर उनका अभिनंदन भी किया। व्यापार कल्याण समिति के संरक्षक सुरेशचंद जायसवाल, अध्यक्ष मोहम्मद यूनुस, महामंत्री विनोद शर्मा, उपाध्यक्ष गोपालजी एवं  आशुतोष सोनी के नेतृत्व में व्यापारियों ने ट्रेन के रसड़ा स्टेशन पर पहुंचने पर चालक मनोज कुमार, सुनील यादव को, तिलक लगाकर व मिष्ठान खिलाकर स्वागत किया।

उसके बाद ट्रेन के डिब्बों में सवार होकर कुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं के उपर पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया। रेल विभाग ने 13 व 14 जनवरी को महाकुंभ के पहले शाही स्नान के मद्देनजर यह महाकुंभ स्पेशल ट्रेन 12, 13 व 14 जनवरी को प्रतिदिन बलिया से रसड़ा होते हुए मऊ के रास्ते झूसी तक चलेगी। यह ट्रेन बलिया से 12 बजे खुलेगी जो झूसी स्टेशन पर रात 7.50 बजे पहुंचेगी और पुन: यही ट्रेन झूसी से रात 8.50 चलेगी जो बलिया में सुबह 5.30 पहुंचेगी।

Loading

Back
Messenger