Breaking News

महंत कौशलेंद्र गिरी, विधायक प्रतिनिधि रमेश सिंह, श्रमदान में सभासदों के साथ हुए शामिल

महंत कौशलेंद्र गिरी, विधायक प्रतिनिधि रमेश सिंह, श्रमदान में सभासदों के साथ हुए शामिल रसड़ा (बलिया). श्रीनाथ मठ के महंत कौशलेंद्र गिरी, विधायक प्रतिनिधि रमेश सिंह ने आदर्श नगर पालिका परिषद के सभासदों एवम नपा कर्मियों संग रविवार को नगर में श्रमदान कर स्वच्छता का संदेश दिया. सभासद एवम नपा कर्मी मुंसिफ तिराहा से ब्रम्हस्थान होते हुए श्रीनाथ बाबा चौराहा तक साफ सफाई करते हुए श्रीनाथ मठ पहुंचे. जहा मंहत कौशलेंद्र गिरी विधायक प्रतिनिधि रमेश सिंह ने सभासदों एवम नपा कर्मियों संग श्री नाथ परिसर की साफ सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया. महंत कौशलेंद्र गिरी विधायक प्रतिनिधि रमेश सिंह सभासदो एवम नपा कर्मियों का श्रमदान देख कर आस पास के लोगो ने भी बढ़ चढ़ कर भाग लिया. सभी लोगो ने श्रमदान कर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी को श्रद्धांजलि भी दिया. इस मौके पर अशोक जायसवाल, अजय जायसवाल, श्रवण गुप्ता, संजय कुमार, अविनाश जायसवाल, नपा कर्मी प्रदीप गुप्ता, आदित्य गुप्ता, वाहिद जमाल, खुर्शीद अहमद आदि सभासद एवम नपा कर्मी मौजूद रहे.

रसड़ा से की रिपोर्ट

Loading

Back
Messenger