Breaking News

रेल मंत्रालय ने आज से मऊ के लिए शुरू की विशेष ट्रेन

भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने मऊ-आनंद विहार के बीच इस स्पेशल ट्रेन के संचालन की जानकारी देते हुए कहा कि कोविड वैक्सीनेशन शुरू होने के पश्चात इस विशेष ट्रेन के चलने से क्षेत्र की आर्थिक गतिविधियों में सुधार होगा

भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने उत्तर प्रदेश के मऊ जनपद को देश की राजधानी दिल्ली से जोड़ने के लिए आज (24 जनवरी 2021) से स्पेशल ट्रेन का संचालन शुरू कर दिया है. रेल मंत्रालय (Ministry of Railways) के मुताबिक ट्रेन नंबर 05025/26 मऊ से आनन्द विहार स्पेशल एक्सप्रेस शुरू की गई है.

रेलवे ने मऊ-आनंद विहार के बीच इस स्पेशल ट्रेन के संचालन की जानकारी देते हुए कहा कि कोविड वैक्सीनेशन शुरू होने के पश्चात इस विशेष ट्रेन के चलने से क्षेत्र की आर्थिक गतिविधियों में सुधार होगा. बता दें कि सफर के दौरान यात्रियों को मास्क पहनना और सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखने के साथ कोविड सुरक्षा नियमों का पालन करना जरूरी है.

Loading

Back
Messenger