नगर पालिका के कर्मियों को मिला सातवें वेतन का बकाया भुगतान नपा कर्मियों ने अध्यक्ष समेत अधिकारियों को किया सम्मानित रसड़ा (बलिया). आदर्श नगर पालिका परिषद कार्यालय पर नपा कर्मियों ने सातवे वेतनमान के वर्षों का बकाया धन मिलने पर नपा अध्यक्ष एवम ईओ को सम्मानित किया. नपा कर्मियों द्वारा बकाया धन के लिए हमेशा संघर्ष करने वाले नपा कर्मियों के चेहरे पर उस समय मुस्कान लौट आई जब 2014 से सातवे वेतनमान के बकाया धनराशि में चालीस लाख का मुगतान किया गया. प्रसन्नचित नपा कर्मियों ने नपा अध्यक्ष विनय शंकर जायसवाल को उनके आवास से गाजे बाजे एवम नारेबाजी के बीच नपा कार्यालय लाए जहां नपा अध्यक्ष विनय शंकर जायसवाल के साथ अधिशासी अधिकारी धर्मराज, वरिष्ठ लिपिक प्रदीप गुप्ता को माल्यार्पण कर स्वागत किया. नपा कर्मी विजय सिंह ने पेन देकर व अंगवस्त्रम से सम्मानित किया. नपा अध्यक्ष विनय शंकर जायसवाल ने कहा कि नगर के विकास के साथ नपा कर्मियों के हितों के साथ खिलवाड़ नहीं करने दिया जायेगा. ईओ धर्मराज ने कहा कि नपा कर्मियों के साथ साथ सेवा निवृत कर्मियों का भी बकाया भुगतान किया गया जो बाकी कर्मी बचे है उन्हे भी जांच कर जल्दी भुगतान कर दिया जाएगा. इस मौके पर सभासद राजेन्द्र जायसवाल, अशोक कुमार जायसवाल, श्रवण गुप्ता, अली राजा, फैयाज, सुग्रीव रावत, रामबाबू, शिव शंकर रावत, मालती, शांति, कपली आदि नपा कर्मी मौजूद रहे.