बलिया के यूपी बोर्ड परीक्षा में फिर पकड़ाया मुन्ना भाई प्रधानाचार्य के तहरीर पर दो के खिलाफ मुकदमा दर्ज , रसड़ा बलिया. क्षेत्र के नराक्ष चिलकहर स्थित यदुनंदन इंटर कालेज में यूपी बोर्ड हाईस्कूल विज्ञान की परीक्षा में गुरूवार को चचेरे भाई के स्थान पर परीक्षा दे रहा मुन्ना भाई को विद्यालय प्रशासन ने पकड़ लिया. प्रधानाचार्य की तहरीर पर गुरूवार की देर रात रसड़ा कोतवाली पुलिस ने दो लोगो के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई प्रारंभ कर दिया. क्षेत्र के यदुनंदन इंटर कालेज नराक्ष-चिलकहर परीक्षा केंद्र पर हाईस्कूल विज्ञान की परीक्षा शुरू हुई. इस बीच कक्ष संख्या एक में परीक्षार्थी अखिलेश सिंह पुत्र नंदलाल सिंह निवासी औंदी का प्रवेश पत्र एवम आधार कार्ड का मिलान किया गया तो परीक्षार्थी की भिन्नता पाई गई. विद्यालय प्रशासन द्वारा कड़ाई से पूछताक्ष की गई तो अखिलेश सिंह के स्थान पर मृत्युजय सिंह गोलू पुत्र श्याम नारायण सिंह निवासी औंदी थाना फेफना पाया गया. पूछताक्ष के बाद पता चला कि अखिलेश एसएससी की परीक्षा देने गया है. उसी के स्थान पर उसका चचेरा भाई मृत्युजय सिंह परीक्षा दे रहा था. प्रधानाचार्य विजेंद्र यादव की तहरीर पर रसड़ा पुलिस ने दोनो पर विभिन्न धाराओ में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी.