इंडिया गठबंधन के घोसी लोक सभा क्षेत्र के नव निर्वाचित सांसद राजीव राय का बुधवार को रसड़ा सपा कार्यालय पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया। सपा कार्यकर्ताओ ने नारे लगाने के साथ माल्यार्पण कर नए सासंद का अभिनंदन किया। राजीव राय ने घोसी संसदीय क्षेत्र की जनता के प्रति आभार जताया. नवनिर्वाचित सांसद राजीव राय ने कहा कि घोसी संसदीय क्षेत्र का सर्वांगीण विकास ही मेरे जीवन का संकल्प है जिसे हर हाल में पूरा करूंगा। उन्होंने भाजपा को अहंकारी, जुमलेबाज बताते हुए कहा कि लोकतंत्र में सत्य की जीत हुई जबकि अहंकार की हार हुई। इस मौके पर सपा के रसड़ा विधानसभाध्यक्ष रवींद्र यादव, बीरबल राम, चंद्रशेखर सिंह, उत्तीर्ण पांडेय, मंजीत सिंह, विजयशंकर यादव, श्रीभगवान उर्फ बंधु गोंड, गुलजार अहमद, पुरूषोत्तम यादव, बनारसी प्रसाद आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।