रसड़ा में अवैध रूप से संचालित दो अल्ट्रासाउंड केंद्र को अधिकारियों ने किया सीज रसड़ा (बलिया). नगर में अवैध रूप से संचालित दो अल्ट्रासाउंड केंद्र को उपजिलाधिकारी सदानंद सरोज एवम क्षेत्राधिकारी मुहम्मद फईम ने छापेमारी कर सीज कर दिया. दोनो संचालकों को हिरासत में ले लिया. इस कार्यवाही से अनेक पैथालाजी केंद्र संचालकों में हड़कंप मच गया वही कई संचालक बंद करके फरार हो गए. नगर कंपलेक्स में संचालित मारिया अल्ट्रासाउंड एवम भगत सिंह तिराहा स्थित आशा पैथालोजी केंद्र को अभिलेख न दिखाने पर सीज कर दिया. वही इनके संचालकों को हिरासत में लिया गया. पानी टंकी रोड में संचालित जनता पैथालाजी केंद्र के संचालक सेंटर खुले छोड़ कर ही फरार हो गया. इसके पूर्व गुरुवार को उपजिलाधिकारी के नेतृत्व में टीम ने छापेमारी कर इन संचालकों को निर्देश दिया गया था की कागजात नही दिखाने पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी. बिना कागजात दिखाए ही संचालक अपना सेंटर खोल कर जांच कर रहे थे जिसपर कार्यवाही की गई है. इस मौके पर अधीक्षक डा बी पी यादव, विनोद कुशवाहा सहित स्वास्थ्य विभाग की टीम शामिल थी. रसड़ा से की रिपोर्ट