Breaking News

रसड़ा में ट्रैक्टर-टाली के चपेट में आने से एक कि मौत, दूसरा घायल

रसड़ा क्षेत्र के अखनपुरा पेट्रोल पंप के समीप शुक्रवार की शाम ट्रैक्टर-ट्राली की चपेट में आने से बाइक सवार दो चचेरे भाई गम्भीर रूप से घायल हो गए. इसमें एक की मौत हो गई. सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया. रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के रामपुर गांव निवासी रामू चौहान (21) पुत्र खरदूषण चौहान अपने चचेरे भाई जयसिंह चौहान (23) पुत्र घुरफेकन चौहान के साथ रसड़ा जा रहे थे.

जैसे ही वह अखनपुरा पेट्रोल पंप के समीप पहुंचा कि तभी सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने जोरदार टक्कर मार दिया. वही चालक ट्रैक्कर लेकर फरार गया, जबकि खून सो लथपथ दोनों भाई सड़क पर कराहते रहे. आस-पास के लोगों ने दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रसड़ा पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने रामू चौहान को मृत घोषित कर दिया. वहीं, जय सिंह चौहान की हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया.

Loading

Back
Messenger