Breaking News

Ballia News: ट्रक की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत

रसड़ा क्षेत्र में नगरा मार्ग स्थित राघोपुर गांव के पास मंगलवार की शाम ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया. वहीं ट्रक को कब्जे में लेकर चालक को हिरासत में ले लिया गया. मौत खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया, गांव में शोक की लहर दौड़ गई. कोतवाली क्षेत्र के सरदासपुर निवासी प्रमोद कुमार (45) पुत्र श्याम बिहारी बाइक से नगरा की तरफ जा रहा थे कि विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दिया. टक्कर इतना जोरदार था कि बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई,  प्रमोद कुमार सड़क पर गिर गए. दुर्घटना के तत्काल बाद ग्रामीणों ने पीछा करके चालक सहित ट्रक को पकड़ लिया.

घायल युवक को बेहोशी की हालत में रसड़ा अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर चालक को हिरासत में ले लिया वही शव को पोस्टमार्मट के लिए भेज दिया.

Loading

Back
Messenger