रसड़ा,बलिया। रसड़ा के मंदा रेलवे क्रासिंग के पास रविवार की देर रात्रि पुलिस ने पांच मोबाइल चोरों को मोबाइल के साथ धर दबोचा। चोरों के पास मोबाइल की दुकान से चोरी किये गये 62 मोबाइल फोन, 21 ईयर फोन, 09 नेक बैण्ड, 15 एडाप्टर चार्जर, 06 पावर बैंक, 294 मोबाइल बैटरी, 254 मोबाइल फोन के फोल्डर/ डिस्प्ले आदि बरामद किए गए। पुलिस को रात्रि गश्त के दौरान मुखबिर की सूचना मिली थी कि मोबाइल की दुकान का शटर काटकर हुई चोरी की घटना को अंजाम देने वाले चोर सामान के साथ ग्राम मन्दा से चलकर पकवाईनार की तरफ ईरिक्शा से माल बेचने के लिए जा रहे हैं।
पुलिस टीम ने मन्दा रेलवे क्रासिंग पर घेराबन्दी कर ई-रिक्शा को घेरा और सामान सहित युवकों को धर दबोचा। यह भी पढ़ें-परिजनों ने जताई हत्या की आशंका, लापता होने के एक सप्ताह बाद नहर में मिला शव पकड़े गए युवकों ने अपना नाम मनोज कुमार पुत्र रामदेव निवासी मन्दा थाना रसड़ा जनपद बलिया, राजू कुमार पुत्र राम नन्द राम निवासी मन्दा थाना रसड़ा जनपद बलिया, रितेश कुमार पुत्र विरेन्द्र राजभर निवासी ग्राम कटया थाना रसड़ा जनपद बलिया, साधु पुत्र सुरेन्द्र राम निवासी मन्दा थाना रसड़ा जनपद बलिया, और एक आरोपी नाबालिग है जिसकी उम्र करीब 17 वर्ष बताई गई। यह भी पढ़ें-बेल्थरारोड में दुर्घटना: किशोर बुरी तरह से घायल प्रभारी निरीक्षक रत्नेश सिंह ने बताया कि पूछताछ के दौरान बाल अपचारी ने बताया कि ई रिक्शा उसके चाचा का है जिसे वह अपने चाचा से मांगकर कभी-कभी चलाता है तथा सवारी बैठाकर भी चलाता है।
पकड़े गये अभियुक्तों नें बताया कि दिनांक 05/06 दिसंबर की रात में उन्होंने मिलकर श्रीनाथ मार्केट कटरा स्थित श्रीनाथ मोबाइल संगम दुकान के शटर का लॉक मशीन से काटकर मोबाइल की दुकान से मोबाइल व मोबाइल पार्ट चोरी किये थे। उसी चोरी के माल को लेकर ई-रिक्शा से मऊ बेचने के लिए जा रहे थे लेकिन पकड़े गए।