राजेश कुमार सोनी ने राजेश कुमार वर्मा को 160 मतों से पराजित कर जिला अध्यक्ष पद पर कब्जा जमाया रसड़ा (बलिया). नगर के एक मैरिज हाल में स्वर्णकार समाज का चुनाव रविवार को हुआ. राजेश कुमार सोनी ने राजेश कुमार वर्मा को 160 मतों से पराजित कर अध्यक्ष पद पर कब्जा जमाया. चुनाव अधिकारी प्रभु जी, राधेश्याम, सुनील कुमार वर्मा, डॉ रामजी वर्मा, चंदन की देखरेख में कुल 352 मतों में से 319 मतों का प्रयोग किया गया जिसमें राजेश कुमार सोनी 239 मत तथा राजेश कुमार वर्मा 79 मत प्राप्त किए जबकि एक मत अवैध रहा .इसके पूर्व महामंत्री सुरेंद्रजी वर्मा एवं कोषाध्यक्ष संतोष जी अकेला को निर्विरोध ही चुन लिए गए था. स्वर्णकार समाज के लोगो ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को माल्यार्पण कर स्वागत किया.नव निर्वाचित अध्यक्ष राजेश कुमार सोनी ने कहा कि समाज के बेहतरी के लिए जो अब तक नहीं हुआ वो करने का प्रयास करूंगा.इस मौके पर पूर्व चेयरमैन वशिष्ठ नारायण सोनी, डा रामबाबू, संदीप सोनी, संतलाल, विक्की बाबा, अजय वर्मा, झुग्गी लाल, दयानंद वर्मा, धर्मराज उपस्थित रहे. रसड़ा से की रिपोर्ट