Breaking News

पूर्व विधायक राम इकबाल सिंह ने कहा रसड़ा सीएचसी के कर्मचारी खराब कार्यशैली से बिगाड़ रहे सरकार की छवि

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रसड़ा में शुक्रवार को पूर्व विधायक राम इकबाल सिंह पहुंचे और अस्पताल की समस्याओं के समाधान के लिए उन्होंने अधीक्षक डा. बी पी यादव को पत्रक सौपा। पूर्व विधायक ने पत्रक सौप कर कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रसड़ा पर ढेरों अनियमितताएं है, रोगियों के इलाज हेतु तैनात चिकित्सक अनुपस्थिति रहते है। एक्सरे मशीन और जनरेटर नहीं चलाया जाता है और परिसर में अवैध पार्किंग भी है। परिसर में जल जमाव से संक्रामक रोगों को आमंत्रण देना, फिजिशियन, सर्जन, बच्चों के डाक्टर की अनुपलब्धता आदि जैसी समस्या हैं जो अस्पताल की कार्यप्रणाली को संदिग्ध बनाते हुए सरकार की छवि को तार-तार कर रही है।

पूर्व विधायक के निरीक्षण के दौरान मरीजों ने प्रसव केंद्र में प्रसव के दौरान मरीजों से पैसे लेने की शिकायत की जिस पर प्रभारी  अधीक्षक डा बीपी यादव ने बताया कि शिकायत मिली है, संबंधित को नोटिस भेजा गया है। लोगों ने जन औषधि केंद्र पर बाहर की दवा मिलने की शिकायत की। पूर्व विधायक ने कहा की सोमवार को सीएमओ से मिलकर समस्यायों के निराकरण के लिए पत्रक सौंपा जायेगा। इसके बाद भी सुधार नहीं हुआ इसकी शिकायत ऊपर करके समस्याओं का समाधान किया जाएगा।

इस मौके पर डॉक्टर ए जे अंसारी, गीता शरण सिंह, राधेश्याम यादव, गुड्डू सिंह, प्रमोद सिंह पप्पू, राजेंद्र चौहान, अभिषेक कुमार वर्मा, गोपाल जी सिंह, मकरध्वज यादव, राजेश कुमार आदि उपस्थित है।

Loading

Back
Messenger