Breaking News

रसड़ा नगर पालिका ने 54 लाख की लागत से बनने वाले सीसी रोड, पेवर्स ब्लॉक का भूमि पूजन कर कार्य का किया शुभारंभ

रसड़ा नगर पालिका ने 54 लाख की लागत से बनने वाले सीसी रोड, पेवर्स ब्लॉक का भूमि पूजन कर कार्य का किया शुभारंभ         बलिया. नगर पालिका परिषद द्वारा नगर के विभिन्न वार्डों में 54 लाख से बनने वाले सीसी रोड पेवर्स ब्लॉक एवं नाली निर्माण का भूमि पूजन कर कार्यों का शुभारंभ किया गया. नपा अध्यक्ष विनय शंकर जायसवाल ने सभासदों संग नगर के वार्ड नंबर 3 में मिस्टर अंडा वाले के मकान तक सीसी रोड एवं कवर्ड नाली निर्माण, रिलायंस गली में नरेंद्र सिंह के मकान से आशा देवी एवं मंगरु के मकान होते हुए मौलाना रोड तक सीसी रोड का निर्माण कार्य, वार्ड नंबर 9 में ठाकुर जी के मकान से अक्कू कनौजिया तक इंटरलॉकिंग रोड का निर्माण, नेशनल कोचिंग केंद्र से ठाकुर जी के मकान तक सीसी रोड का निर्माण कार्य, वार्ड नंबर एक में परशुराम के घर से शिवकुमार के घर तक ढक्कनदार नाली निर्माण कार्य, वार्ड नंबर 12 में ओमप्रकाश पापड़ी वाले के मकान से राजेश गुप्ता के मकान होते हुए गली के आखिरी छोर तक. सीसी रोड का वार्ड नंबर 21 में लाल मोहम्मद के घर से सोहराब राम इकबाल के घर होते हुए नारायण के घर तक सीसी रोड एवं नाली निर्माण कार्य, वार्ड नंबर 25 में कलाम पेंटर के मकान से अंबिका आटा चक्की के मकान तक सीसी रोड के कार्यों का भूमि पूजन एवं हावड़ा चलकर कार्यों का शुभारंभ किया. उन्होंने कहा कि विकास कार्यों में मानक की अनदेखी कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी. विकास कार्यों में नगर वासियों से सहयोग की अपील किया.इस मौके पर सभासद संजय राजभर, शयाम बिहारी सोनी, दिनेश कुमार, मनोज कुमार, फैयाज अहमद, विनय कुमार आदि उपस्थित रहे.  

Loading

Back
Messenger