Breaking News

रोशन शाह का पोखरा के सुंदरीकरण में दुर्गा जी के चबूतरा का लोकार्पण

रोशन शाह का पोखरा के सुंदरीकरण में दुर्गा जी के चबूतरा का लोकार्पण       रसड़ा बलिया. आदर्श नगर पालिका द्वारा निर्मित नगर के वार्ड नंबर 19 स्थित रोशन शाह का पोखरा के सुंदरीकरण में दुर्गा जी चबूतरा का लोकार्पण मंगलवार को किया गया. नपाध्यक्ष विनय शंकर जायसवाल एवम अधिशासी अधिकारी धर्मराज ने वैदिक मंत्रों के बीच पूजन कर चार लाख पंद्रह हजार से बनने वाले दुर्गा चबूतरा का लोकार्पण कर जनता के लिए सौपा. नपाध्यक्ष विनय शंकर जायसवाल ने कहा कि नगर में विकास की गति को धीमी नहीं होने दी जाएगी. उन्होंने नगर वासियों से विकास कार्यों में सहयोग की अपील किया. इस मौके पर सभासद अशोक जायसवाल, अविनाश जायसवाल उर्फ मोनू, यशवर्धन जायसवाल उर्फ मिंटू, अजीत भारद्वाज, संजय जायसवाल, अमित कुमार, गोपाल जी शिव जी नपा कर्मी मौजूद रहे.  

23 total views , 1 views today

Back
Messenger