Breaking News

मारपीट में घायल दलित परिवार से मिलने पहुंचा समाजवादी पार्टी प्रतिनिधि मंडल, मदद का दिया आश्वासन

संवरा बिरनपुरा गांव में बीते दिनों मारपीट में घायल दलित परिवारों से समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधि मंडल मिला. पार्टी के निर्देश पर समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधि मंडल दलित पीड़ित परिवार की समस्याएं सुन कर पार्टी की तरफ से हर संभव आर्थिक एवम कानूनी मदद देने का आश्वासन दिया. हालांकि सांसद राजीव राय का प्रतिनिधि मंडल में नहीं आना चर्चा का विषय बना रहा. संवरा चट्टी पर पुराने विवाद को लेकर दो पक्षों में कहां सुनी के बाद जमकर मारपीट हो गयी थी जिसमें दोनों पक्षों से कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे. जिसमे संवरा विरनपुरा में दलित परिवार के लोग भी थे. प्रतिनिधि मंडल के सदस्य गांव में बारी-बारी से पीड़ित लोगों को समस्या सुना. पीड़ितों ने बताया कि झगड़े के बाद कोतवाली पुलिस को तहरीर दिया तो आधा दर्जन लोगों को ऊपर उन्होंने मुकदमा दर्ज कर दिया. दूसरे पक्ष के लोगों के तहरीर पर दलित पक्ष के लोगों पर भी मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी करना चालू कर दिया. सपा के नेता पीड़ितों की समस्याओं के समाधान के लिए गुरुवार को पुलिस कप्तान से मिलने को कहा. इस मौके पर जिलाध्यक्ष संग्राम सिंह यादव, सांसद रमाशंकर विद्यार्थी, मिठाई लाल भारती, जियाउद्दीन रिजवी, राजेंद्र कुमार,  बीरबल राम, राघवेंद्र कुमार, अभय कौशल, संजय कुमार, जवाहर यादव, सुभाष चौहान, बबलू अंसारी, दिनेश राम, मनोज राम, रामेश्वर पासवान, राजेंद्र चौधरी, सतीश राजभर, रामजी यादव आदि लोग मौजूद रहे.  

39 total views , 1 views today

Back
Messenger