ई-रिक्शा पर सवार महिला के बैग से उचक्कों ने किया गहनों पर हाथ साफ रसड़ा बलिया. ई रिक्शा पर सवार महिला के बैग से उचक्कों ने मंगलवार की सुबह साढ़े दस बजे हजारों रूपयो के गहनों पर हाथ साफ किया. पीड़ित महिला की तहरीर पर पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. फेफना थाना के सहदेसवा निवासी पिंकी पत्नी शिवजी गोड़ ने पुलिस को दिए तहरीर में आरोप लगाया कि मैं मऊ जनपद के ग्राम कंसो से अपनी बहन की शादी में गई हुई थीं. नगर के प्यारे लाल चौराहा से ई-रिक्शा पर बैठकर चिलकहर जा रही थी कि कि प्यारेलाल चौराहा पर ही पांच अज्ञात लोग ई रिक्शा पर चढ़ गए. ई रिक्सा पर बैठे लोगो ने बैग काटकर सोना एवं चांदी के गहने निकाल लिए. लगभग 3 किलोमीटर बाद ई रिक्शा से पांचों उतर गए. पीड़िता की तहरीर पर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.