रसड़ा-बलिया मार्ग के पास अज्ञात वाहन के टक्कर से स्कूटी सवार घायल बलिया से बलिया. रसड़ा-बलिया मार्ग के सकलही के पास सोमवार को सुबह अज्ञात वाहन की चपेट में आने पर स्कूटी सवार पति पत्नी और बेटी गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों को आसपास के लोगों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. जहा प्राथमिक उपचार के दौरान पति के हालत गंभीर होने पर रेफर कर दिया गया. कोतवाली थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव निवासी मणिकांत तिवारी गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें रसड़ा अस्पताल से गंभीर स्थिति में रेफर कर दिया गया. मणिकांत अपने ससुराल छाता बांसडीह से पत्नी व पुत्री को स्कूटी पर लेकर अपने गांव आ रहे थे कि सकलही के समीप किसी अज्ञात वाहन ने उनकी स्कूटी को टक्कर मारते हुए भाग निकला. इस दुर्घटना में जहां मणिकांत गंभीर रूप से घायल हो गए वहीं उनकी पत्नी व पुत्री बाल-बाल बच गए.