Breaking News

 श्रीनाथ सरोवर में घुस गई एस आई की कार

 श्रीनाथ सरोवर में घुस गई एस आई की कार रसड़ा (बलिया). श्रीनाथ सरोवर में शुक्रवार की सायं चार बजे एस आई की कार घुस गई. गाड़ी में बैठा युवक बाल बाल बचा. सूचना पर पहुंची पुलिस सरोवर से कार निकाल कर जांच में जुटी है. मनियर थाना पुरुषोत्तम पट्टी काजीपुर निवासी एस आई राम आशीष राम का पुत्र विजय राम अपने मित्र खेजुरी थाना के अखैनी खड़सरा निवासी विजय राम पुत्र हरी किशुन के साथ एक महिला को रसड़ा बाजार कराने लाया था. श्रीनाथ सरोवर के समीप गाड़ी खड़ी करके एस आई का पुत्र विजय राम महिला को लेकर बाजार गया था. इसी बीच गाड़ी में बैठा उसका मित्र विजय ने गाड़ी को चालू कर दिया. ब्रेक के जगह विजय एक्सिलेटर पर पैर रख दिया जिससे तेज रफ्तार की कार सीढ़ियों को फांदते हुए गहरे पानी में चली गई. संयोग अच्छा था गाड़ी का सीसा खुला था जिसके कारण विजय गाड़ी से किसी तरह गाड़ी से बाहर निकल कर तैर कर बाहर निकला. गाड़ी को पानी में घुसते ही मंदिर के आस पास के लोग दौड़ पड़े. एस आई रामाशीष रामपुर वाराणसी में तैनात है. सूचना पर पहुंचे सिटी इंचार्ज बांके बहादुर सिंह पहुंच कर गाड़ी निकलवाने के साथ साथ मामले की छानबीन में जुट गए.

Loading

Back
Messenger