Breaking News

रसड़ा -नगरा मार्ग रेलवे क्रासिंग पर ट्रेन से टकराकर छात्रा घायल, बड़ा हादसा होने से टला

रसड़ा -नगरा मार्ग रेलवे क्रासिंग पर ट्रेन से टकराकर छात्रा घायल, बड़ा हादसा होने से टला     बलिया से   बलिया. रसड़ा-मऊ रेल खंड पर स्थित प्यारेलाल चौराहहा से सटे रसड़ा -नगरा मार्ग रेलवे क्रासिंग पर शनिवार को सूरत छपरा ताप्ती गंगा एक्सप्रेस अप की चपेट में आकर अंजली (16) पुत्री कमलेश (निवासी : नगरा वार्ड नंबर 3 घोसी रोड थाना नगरा, बलिया) घायल हो गई. रेलवे सुरक्षा बल चौकी रसड़ा पोस्ट के मुताबिक गाड़ी संख्या 19046 रसड़ा स्टेशन से नियत ठहराव के बाद प्रस्थान करने पर रसड़ा स्टेशन स्थित गेट संख्या 15 स्पेशल पर गेट बंद के दौरान एक लड़की निकल रही थी, जो इंजन के सामने आ गई. गाड़ी की गति धीमी थी, जिससे टकराकर लड़की गिर गई. लोको पायलट द्वारा ब्रेक मार कर लड़की को बचा लिया गया. इस वजह से ट्रेन 11:10 से 11:25 बजे तक उक्त घटना के कारण रुकी थी. सहायक उप निरीक्षक रेलवे सुरक्षा बल चौकी रसड़ा महिपाल सिंह साथ स्टाफ घटनास्थल पर पहुंचे तो एक लड़की इंजन के नीचे थी, जिसे निकालकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रसड़ा ले जाया गया. वहां पर इमरजेंसी वार्ड में डॉक्टर द्वारा उपचार करने के बाद उनके परिवार के लोग और उसकी मां श्रीमती चुनचुन देवी पत्नी कमलेश गौड की अंजली को सुपुर्द कर दिया गया. अंजली ने बताया कि वह हाई स्कूल की परीक्षा दे रही है. परीक्षा के लिए कुछ खरीदने आई थी. गेट बंद था. जल्दी बाजी में निकल रही थी. गाड़ी नहीं देखी और घायल हो गई.

Loading

Back
Messenger