लर्निंग रिसोर्स पैकेज के अंतर्गत परिषदीय विद्यालयों में बांटा गया टैबलेट बलिया के 168 विद्यालयों के शिक्षकों को मिला टैबलेट रसड़ा (बलिया). पकवाइनार स्थित जिला शिक्षा एवम प्रशिक्षण संस्थान में लर्निंग रिसोर्स पैकेज के अंतर्गत चयनित परिषदीय विद्यालयों के प्रयोग के लिए टेबलेट वितरण किया गया. जिसमे 168 विद्यालयों के 312 प्रधानाध्यापक एवम वरिष्ठ सहायक अध्यापक शामिल हैं. बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश सरकार के अल्पसंख्यक कल्याणमंत्री दानिश आजाद अंसारी एवम् खण्ड शिक्षा अधिकारी माधवेन्द्र पांडे ने टैबलेट वितरित किया. दानिश अंसारी ने टैबलेट वितरित कर कहा कि सरकार शिक्षा के प्रति जागरूक है. शिक्षा के उत्थान के लिए अनेक योजनाएं चला रही है. इस मौके पर रणविजय सिंह, राजेश सिंह, संतोष गुप्त, मुकेश कुमार सिंह, इस्माइल अंसारी, नमोनारायण सिंह, बलवंत सिंह, अश्वनी सिंह, रजिया खातून आदि उपस्थित रहे.