नगरा नगर पंचायत के सभासदों ने उपजिलाधिकारी संजय कुमार कुशवाहा को पत्रक सौप कर नगर पंचायत में नपा अध्यक्ष एवम ईओ पर सरकारी धन का बंटरबाट किए जाने का आरोप लगाते हुए अनियमिता की जांच कर कार्यवाही किए जाने की मांग रखी। सभासदों ने शिकायती पत्र में आरोप लगाया कि नगर पंचायत में व्याप्त भ्रष्टाचार से जनता त्राहिमाम कर रही है । अध्यक्ष, अधिशासी अधिकारी एवम कार्यालय के बाबू एवं कर्मचारियों द्वारा धन का बंटरबाट किया जा रहा है। नगर पंचायत नगरा में धन को मनमाने तरीके से कूटरचित तरीके से अनाप-शनाप खर्च दिखाकर धन का बंटर बाट किया जा रहा है।
सभासदों का कोई महत्व नहीं रह गया है। उन्होंने मांग किया कि आय-व्यय रजिस्टर की जांच की जाए। शपथ ग्रहण के बाद अब तक सभी विकास कार्यों का जांच, कर्मचारी फर्जी नियुक्ति एवं उसमें भ्रष्टाचार की जांच की मांग की है। इस मौके पर रीता पांडे, कृष्ण कुमार, लाल बहादुर, गुड़िया वर्मा, लाल बहादुर सिंह, राजेश पांडे, फातिमा, ज्योतिबाला, आमोद सोनी, मुंशी यादव, उर्मिला आदि सभासद मौजूद रहे।