Breaking News

रसड़ा में नगर सहित ग्रामीण अंचलों में मनाया गया कुर्बानी का त्योहार 

रसड़ा में नगर सहित ग्रामीण अंचलों में मनाया गया कुर्बानी का त्योहार  रसड़ा (बलिया). ईद-उल-अजहा (बकरीद) का पर्व नगर सहित ग्रामीण अंचलों में अकीदत एवं एहतराम के साथ मनाया गया. अल्लाह की रजा पाने के लिये लोगों ने कुर्बानी देकर नमाज अदा की. नगर के ईदगाह में इमाम मौलाना सरवर कासिमी, मस्जिद हज्जिन पर मौलाना अख्तर करहानी तथा मुंसफी मस्जिद पर हाफिज एनामुल हक पुरानी मजीद में मुक्ति असर रजाकिया मजीद में हाफिज शफीक उत्तर पट्टी में मौलवी नईम ने ईद-उल- अजहा की नमाज अदा करायी. नमाज के बाद सभी ने एक दूसरे से गले मिलकर एवम हाथ मिलाकर बकरीद की बधाई दी. ग्रामीण अंचल कोटवारी गढ़िया सरदासपुर मुड़ेरा स्रस्यभारती अमहर जाम टिकादेवरी आदि गांवों में भी एक दूसरे से गले मिलकर बकरीद की मुबारकबाद दी. उपजिलाधिकारी सदानंद सरोज, क्षेत्राधिकारी मुहम्मद फहीम, प्रभारी निरीक्षक प्रवीण सिंह, क्राइम इंस्पेक्टर निहार नंदन कुमार, सिटी इंचार्ज अशोक शुक्ला, श्रीकृष्ण प्रजापति आदि मस्जिदों पर सुरक्षा के लिए चक्रमण करते रहे. रसड़ा से की रिपोर्ट

Loading

Back
Messenger