Breaking News

अपनी बदहाली पर आंसू बहा रही राघोपुर से सिसवार कला जाने वाली सड़क

अपनी बदहाली पर आंसू बहा रही राघोपुर से सिसवार कला जाने वाली सड़क रसड़ा (बलिया). राघोपुर से सिसवार कला जाने वाली सड़क अपने बदहाली पर आशु बहाने को विवश है. एक वर्ष पूर्व गिट्टी डाल कर छोड़ दिए जाने से उड़ती धूल से लोगो को भारी कठिनाइयों का सामना उठाना पड़ रहा है.  आए दिन पैदल चालक एवम बाइक चालक लोग चूटहिल हो रहे हैं. जुलाई 2021 से इस पिच रोड पर कार्य लगाया गया उसके बाद अक्टूबर 2022 में गिट्टी डाल कर छोड़ दिया गया. स्कूल प्रबंधक आशुतोष कुमार सिंह उर्फ सोनू ने कहा ये सड़क जानलेवा हो गई है. इससे अच्छा तो पूर्व सड़क ही अच्छी थी. सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के नेता कृष्णमोहन सिंह ने कहा की मुख्य मंत्री से लेकर जिलाधिकारी के यहाँ शिकायत करना बेमतलब ही साबित हुआ है. चुनावी लाभ के लिए आनन फानन में इस सड़क का कार्य शुरू किया गया उस पर गिट्टी डाल कर छोड़ दिया गया जो जान लेवा हो गई. पूर्व प्रधान एकलाख अंसारी ने अधूरी सड़क निर्माण से आमजन मानस को भारी कठिनाइयों का सामना उठाना पड़ रहा है. उन्होंने जनहित में इस सड़क को तत्काल बनाए जाने की मांग किया. रसड़ा से की रिपोर्ट

Loading

Back
Messenger